टीम क्यों पहनती है ग्रीन जर्सी, यहां जानिए डिटेल्स

नई दिल्‍ली, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी स्पेशल ग्रीन जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी. यहां जानिए टीम ये जर्सी क्यों पहनती है और इसमें टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

ग्रीन जर्सी में कैसा है आरसीबी का रिकॉर्ड? टीम क्यों पहनती है ये खास किट, यहां जानिए डिटेल्स
आईपीएल के सीजन 18 का 28वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेला जाएगा. राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु की टीम इस मैच में ग्रीन जर्सी पहनकर खेलेगी. चलिए आपको बताते हैं ये स्पेशल जर्सी टीम क्यों पहनती है और इस जर्सी में टीम और विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है.

RCB क्यों पहनती है ग्रीन जर्सी?

यह उनकी “Go Green” पहल का हिस्सा है, जिसके तहत वे हर सीजन में एक मैच के लिए ग्रीन किट पहनकर खेलती है. ताकि स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके. इस पहल का मोटिव पर्यावरण को साफ़ रखना, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना, कचरे को कम करना आदि हैं.

आरसीबी ने मैच से पहले सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, “आरसीबी की सभी जर्सी 95% कपड़ा और पॉलिएस्टर कचरे से बनी हैं, और प्यूमा के रिफाइबर फैब्रिक के माध्यम से गुणवत्ता खोए बिना कई बार रिसाइकिल की जा सकती हैं.”

ग्रीन जर्सी में कैसा है आरसीबी का रिकॉर्ड

ग्रीन किट में आरसीबी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 2011 से अभी तक ग्रीन जर्सी में 14 मैच खेले हैं. इनमे से टीम सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच बेनतीजा रहा.

ग्रीन जर्सी में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

आरसीबी से उलट विराट कोहली का रिकॉर्ड इसमें अच्छा रहा है, उन्होंने 13 मैच इस स्पेशल किट में खेले हैं. उन्होंने 33.92 की एवरेज और 141.8 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए हैं. इस जर्सी में उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी भी खेली है.

You may have missed