भड़क गए मौलाना, बोले वक्फ संशोधन बिल- कबूल नहीं, CM योगी को बता दिया झूठा

नई दिल्ली, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने कहा कि वक्फ हमारे लिए सबकुछ है और इसे नुकसान पहुंचाने का मतलब है सभी चीजों को नुकसान करना.
वक्फ संशोधन बिल पर भड़क गए मौलाना, बोले- कबूल नहीं, CM योगी को बता दिया झूठा
वक्फ संशोधन बिल पर भड़क गए मौलाना
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक पर पूरे देश में चर्चा हो रही है. विभिन्न मुस्लिम संगठन और नेता इस बिल का लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वक्फ हमारे लिए सबकुछ है और इसे नुकसान पहुंचाने का मतलब है सभी चीजों को नुकसान करना.
मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने अपने बयान को कहा, ‘वक्फ सब चीज है. हमारे मस्जिद मदरसे सब कुछ. वक्फ को नुकसान पहुंचाने का मतलब है सभी चीजों को नुकसान करना. मुसलमानों को इससे नुकसान होगा और हमें ये बिल्कुल कबूल नहीं है.’ उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा.
तेलंगाना के सीएम से की खास अपील
मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने कहा कि हम तेलंगाना के सीएम से अपील करते हैं कि ये बिल्कुल कबूल न करें. हमें खुशी है तमाम विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ हैं.’ उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी का खास कल्चर है बुलडोजर कल्चर. अपराधी की जमीन पर बुलडोजर चला देते हैं. इससे अच्छा है अपराधी की जमीन को वक्फ को दे दें. उन्होंने आगे कहा कि योगी झूठा है. 1200 साल मुसलमानों ने हुकूमत की लेकिन किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई.
सीएम योगी ने दिया था बड़ा बयान
बता दें कि सीएम योगी ने कहा था कि पहले वक्फ जिस जमीन को अपना कह देता था वो जमीन उसकी हो जाती थी लेकिन अब ये नहीं चलेगा. अब कोई वक्फ के नाम पर संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता है. उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को आज की जरूरत बताया था.