बेऊर जेल से बाहर निकले बाहुबली अनंत सिंह

पटना। हाईकोर्ट से बड़ी होने के दो दिन बाद ही पूर्व विधायक व बाहुबली आनंद सिंह शुक्रवार सुबह बेऊर जेल से बाहर निकल आए। उनके समर्थकों की भी उमड़ पड़ी थी। अनंत सिंह ने पत्रकारों से कहा कि अब बढ़िया लग रहा है। यह कहते हुए वह अपने पैतृक गांव नदवां के लिए रवाना हो गए। यहां उनके समर्थकों ने उनके स्वागत की तैयारी की है। बता दे कि बुधवार को ही पटना हाई कोर्ट ने अनंत सिंह को एके-47 समेत दो बड़े केस में राहत देते हुए बरी कर दिया था।

विधायकी गंवाने वाले बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पांच मई को पटना के बेउर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों के लिए पैरोल मिला था। आनंद सिंह के जेल से निकलने पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े, मिठाइयां बाटी और एक दूसरे को गुलाल लगाये। बता दें अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद थे। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप लगा था, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे थे।

You may have missed