सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा, राजस्थान के किसानों के खाते में डाले जाएंगे 650 करोड़

 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों को बड़ी सौगात दे रहे हैं। भजनलाल शर्मा रविवार को टोंक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राजस्थान के करीब 65 लाख किसानों के खाते में किसान निधि का पैसा डालेंगे। पहली किश्त के रूप में दी जाने वाली यह राशि 650 करोड़ रुपये से अधिक की है। इसे प्रदेश के 64 लाख किसानों को दिया जाना है।

सीएम भजनलाल के इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के किसान बेहद खुश हैं। सीएम भजनलाल टोंक के कृषि उपज मंडी क्षेत्र में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने कहा कि सीएम ने किसानों को हर साल 2 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया है। इसी के तहत पहली किश्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहली किश्त में 500-500 रुपये दिए जाएंगे। इस तरह साल में तीन बार ये राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन पैसों से किसान अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकेगा। किसानों के साथ ही भजनलाल सरकार राजस्थान में 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख रुपये की हिस्सा राशि ट्रांसफर करेगी।