बिहार में दो गाड़ियों की टक्कर में पांच की मौत, 10 गंभीर घायलों में सात बच्चे

किशनगंज। किशनगंज में सड़क हादसे में 5 लोगो की मौत हो गई। घटना पौआखाली थाना क्षेत्र की है। जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 327 ई पर पेटभरी चौक के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और डंपर भिड़ गए। इस घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। लोगों के मुताबिक हादसे में चार महिलाओं के साथ एक मासूम और स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि पांच लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक मासूम की मौत किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई है। वही 7 मासूम बुरी तरह घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि मृतक अररिया जिले के जोकिहाट के रहने वाले हैं, जो सिलीगुड़ी की तरफ जा रहे थे। हादसा के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और स्कॉर्पियो में फंसे चालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि मृतक सभी एक ही परिवार के थे और मासूमों के सर से परिजनों का साया उठ गया है। घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे है और पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।