बिना हेलमेट स्कूटी चलाते RJD विधायक पर भी ऐक्शन,तेजप्रताप के ऑर्डर पर नाचने वाले पुलिसकर्मी पर गाज

पटना । दरअसल 15 मार्च को तेज प्रताप के आवास पर होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मौजूद राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने मंच से एक पुलिसवाले को ऑर्डर दिया कि ठुमके लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने एक गीत गाया और पुलिसकर्मी ने ठुमका लगाया था।

तेजप्रताप के ऑर्डर पर नाचने वाले पुलिसकर्मी पर गाज, बिना हेलमेट स्कूटी चलाते RJD विधायक पर भी ऐक्शन
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को अब जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल होली के दिन राजद नेता तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए थे। अब पुलिस ने इसपर ऐक्शन लेने का मूड बना लिया है। तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को वर्दी में ठुमका लगाने के लिए कहा था। इस मामले में ठुमका लगाने वाले पुलिसवाले पर भी ऐक्शन हुआ है।
दरअसल 15 मार्च को तेज प्रताप के आवास पर होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मौजूद राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने मंच से एक पुलिसवाले को ऑर्डर दिया कि ठुमके लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने एक गीत गाया और पुलिसकर्मी ने ठुमका लगाया था।
तेज प्रताप द्वारा पुलिसवाले को ऑर्डर दिए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। अब एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया है। एसएसपी ने गार्ड को पुलिस लाइन में उपस्थित होने के लिए कहा है। तेज प्रताप यादव के कहने पर अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार के वर्दी में नाचने पर उसे पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उसके स्थान पर दुसरे सिपाही को तेज प्रताप के अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है।
इधर होली के मौके पर ही तेज प्रताप यादव पटना के पॉश इलाके में बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए थे। इस मामले में भी ऐक्शन हुआ है। पुलिस ने साफ किया है कि बना हेलमेट स्कूटी चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तेज प्रताप यादव के खिलाफ चालान जारी किया जाएगा। तेज प्रताप यादव स्कूटी चलाते हुए सीएम आवास तक पहुंचे थे और वहां उन्होंने कहा था, ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली।’ इसका भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।
तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन होली के मौके पर एक पुलिस जवान को नाचने का ऑर्डर देकर तेज प्रताप यादव काफी चर्चा में हैं। तेज प्रताप यादव ने पुलिस वाले से कहा था कि ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे। हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को उनके कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो में तेज प्रताप एक अस्थायी मंच पर रखे सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में माइक है। वह पुलिसकर्मी से यह कहते दिखाई दे रहे हैं, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है।” वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी तेज प्रताप की बात का बुरा नहीं मानता, लेकिन वह “ठुमका” लगाने के बजाय उन्हें खुश करने के लिए अपना दाहिना हाथ हवा में लहराता है।
समारोह में तेज प्रताप ने अपने पिता द्वारा आयोजित की जाने वाली “कपड़ा फाड़ होली” की याद दिलाते हुए अपने से मिलने आए समर्थकों के कपड़े फाड़े। वह अपने घर के पास से गुजरने वाली सड़क पर स्कूटर चलाते हुए और जोर-जोर से “हैप्पी होली पलटू चाचा” कहते भी दिखाई दिए। तेज प्रताप का इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर था, जिन्होंने राजद से दो बार गठबंधन किया और दोनों बार उसका साथ छोड़ दिया।
बीजेपी ने घेरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेज प्रताप की हरकत की निंदा की। उन्होंने कहा, “जैसा पिता वैसा पुत्र। पहले पिता मुख्यमंत्री के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचवाते थे और उन्होंने बिहार को जंगल राज में तब्दील कर दिया। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद उसी तरह से धमकी और दबंगई से कानून और उसके रखवालों को नचवाने की कोशिश करता है।” पूनावाला ने कहा, “वह (तेज प्रताप) पुलिसकर्मी को धमकी देते हैं कि अगर वह नहीं नाचेगा तो, उसे निलंबित कर दिया जाएगा। इससे पता चलता है कि राजद जंगल राज में विश्वास करती है… अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए, तो कानून की धज्जियां उड़ाएंगे और कानून के रखवालों को नचवाएंगे… यह तो बस एक ट्रेलर है। इसलिए, उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।”