शहीद पायलट ने अपनी जान देकर बचाई सैकड़ों जिंदगियां, 23 मार्च को हुई थी सगाई, गुजरात फाइटर जेट क्रैश

जामनगर, भारतीय वायुसेना मुताबिक, दो सीटों वाला जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट नाइट मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
गुजरात फाइटर जेट क्रैश: शहीद पायलट ने अपनी जान देकर बचाई सैकड़ों जिंदगियां, 23 मार्च को हुई थी सगाई
जामनगर में क्रैश हुआ आईएएफ का जगुआर एयरक्राफ्ट
गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की जान चली गई. आईएएफ के पायलट के पिता ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि वो एक मेधावी छात्र था और लोगों की जिंदगी बचाते-बचाते उसकी जान गई. फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे. इस घटना में एक और पायलट घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
उन्होंने अपने साथी को इजेक्ट करा दिया था और इसके बाद विमान को घनी आबादी से दूर ले गए. सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘वह एक मेधावी छात्र था. हमें उसपर हमेशा गर्व रहेगा. मेरे पिता और दादा भी सेना में ही थे. मैं भी एयरफोर्स में था. मुझे उस पर गर्व है. उसने एक जान बचाते हुए अपनी जान गंवाई है. दुख इस बात का है कि वो मेरा इकलौता बेटा था.’ सिद्धार्थ की एक छोटी बहन भी है. कल शुक्रवार (04 अप्रैल, 2025) की सुबह उनका पार्थिव शरीर रेवाड़ी पहुंचेगा. रेवाड़ी सेक्टर -18 स्थित घर लाने के बाद पैतृक गांव भालकी में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पिछले हफ्ते ही हुई थी सिद्धार्थ की सगाई
फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के पिता ने बताया कि उनकी पिछले सप्ताह 23 मार्च को सगाई हुई थी और 31 मार्च को जामनगर एयरफोर्ट स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने आगे बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कोर्स 135 से थे, जिसके लिए उन्होंने जनवरी 2016 में नामांकन कराया था. उन्होंने आगे कहा, ‘कमांडिंग एयर ऑफिसर ने कल रात 11 बजे के आसपास फोन किया और इस दुर्घटना के बारे में हमें बताते हुए कहा कि एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है और एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है और दूसरे पायलट हमारे बेटे की मौत हो गई है.’
नाइट मिशन के दौरान क्रैश हुआ जगुआर
भारतीय वायुसेना के मुताबिक, दो सीटों वाला जगुआर विमान नाइट मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आईएएफ ने एक्स हैंडल पर लिखा, “जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भरने वाला भारतीय वायुसेना का जगुआर दो सीटों वाला विमान नाइट मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान को बाहर निकालना शुरू कर दिया, जिससे एयरफील्ड और स्थानीय आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. दुर्भाग्य से, एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.”