छात्रा ने लगाई फांसी, मामले में मैनेजर-प्रिंसिपल समेत 5 पर दर्ज FIR

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक कक्षा नौ की छात्रा ने फीस के लिए परीक्षा से रोके जाने पर खौफनाक कदम उठा लिया है। छात्रा ने फांसी लगा कर जान दे दी है। मामले में मैनेजर-प्रिंसिपल समेत 5 पर FIR दर्ज की गई है।

फीस के लिए परीक्षा से रोका तो कक्षा 9 की छात्रा ने लगाई फांसी, स्कूल मैनेजर-प्रिंसिपल समेत 5 पर FIR

यूपी के प्रतापगढ़ में दो दिन परीक्षा देने के बाद भी कक्षा नौ की छात्रा की फीस न जमा होने पर प्रवेशपत्र लेकर वापस कर दिया गया। घर पहुंचते ही छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा की की मां ने प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है।

मानधाता थाना क्षेत्र के पितईपुर निवासी कमलेश प्रजापति की 15 वर्षीय बेटी रिया प्रजापति गांव के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। उसकी 1200 रुपये फीस बकाया थी। दो दिन परीक्षा देने के बाद तीसरे दिन शनिवार को विद्यालय पहुंची तो फीस न जाम करने के कारण उसका प्रवेशपत्र लेकर वापस कर दिया गया। रिया घर पहुंची तो उसकी मां पूनम खेत में गई थी। रिया ने घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ देर में पड़ोस की विनीता विश्वकर्मा के पास दिल्ली से रिया के पिता ने फोन किया। कहा कि रिया की फीस बाकी थी। वह परीक्षा दिए बिना लौट आई है। वह उसे फिर से परीक्षा देने के लिए भेज दे। विनीता उसके घर गई तो कमरा खुला था और उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। जानकारी पर मां भी भागते हुए खेत से घर पहुंची तो बेटी का शव देखते ही कोहराम मच गया।

मृतका की मां पूनम ने प्रबंधक संतोष कुमार यादव, बड़े बाबू दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, अनुचर धनीराम और अज्ञात शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया। पोस्टमार्टम के बाद शाम को घर पहुंचा लेकिन पिता के दिल्ली से आने के इंतजार में अंतिम संस्कार नहीं किया गया।

इनका कहना है

एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह ने बताया कि छात्रा की मां ने फीस के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उस पर प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।