जल्‍द ही लॉन्च होने जा रही 2 नई मिड-साइज SUV; खरीदने की मचेगी की लूट! जानिए डिटेल्स

नई दिल्‍ली । भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्ती आई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 52 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट की राही। ऐसे में अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की। दरअसल, अगले महीने भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाले कंपनी हुंडई इंडिया और दिग्गज देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी दो नई मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। इनमें हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट और टाटा कर्व शामिल है। एक ओर जहां हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को कंपनी 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। वहीं, दूसरी ओर टाटा कर्व 2 सितंबर को ऑफीशियली लॉन्च होगी। आइए जानते हैं अगले महीने लॉन्च होने वाली दोनों मिड-साइज एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Hyundai Alcazar Facelift

एसयूवी अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च

अपडेटेड हुंडई क्रेटा की अपार सफलता के बाद अब कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। बता दें की अपकमिंग अपडेटेड हुंडई अल्काजार भारतीय मार्केट में 9 सितंबर को लॉन्च होगी। फीचर्स के तौर पर हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। अपकमिंग सुव में ग्राहकों को 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

Tata Curvv

अपकमिंग 3 सितंबर को टाटा कर्व का ICE वर्जन लॉन्च

भारतीय मार्केट में अपकमिंग 3 सितंबर को टाटा कर्व का ICE वर्जन लॉन्च होगा। बता दें कि इससे पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है। पावरट्रेन के तौर पर ग्राहकों को टाटा कर्व में 3 इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें पहला 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर का GDI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन शामिल है। बता दें कि अपकमिंग टाटा कर्व में ग्राहकों को बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, कार में ग्राहकों को ड्राइवर की सेफ्टी के लिए ADAS टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।