Apple ने iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक यहां जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्‍ली। आईफोन लवर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। एप्पल ने अपने मेगा इवेंट ‘Its Glowtime’ में iPhone 16 सीरीज को पेश कर लिया है। कंपनी ने iPhone 16 को कंपनी ने नए डिजाइन के साथ पेश किया जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पुराने लुक के साथ ही पेश किया है।
प्रो सीरीज के डिजाइन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है। हालांकि अब प्रो सीरीज में यूजर्स को एक नया बटन मिलेगा जो कैमरा को एक्टिव करने के लिए होगा।
ए18 चिप से लैस आईफोन 16
iPhone 16 Pro और Pro Max में 48 मेगापिक्सल फ्यूजन रियर कैमरा है। वे हाई क्वालिटी वाले स्लो मोशन के लिए 120 fps पर 4k में वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। आईफोन 16 A18 चिप से लैस है।

आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच डिस्प्ले
यह हाई-एंड गेमिंग को सपोर्ट करेगी। पिछले प्रोसेसर से 30 प्रतिशत तक फास्ट है। iPhone 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और iPhone 16 Plus का डिस्प्ले 6.7 इंच है। यह पांच कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील में आएगा।

आईफोन 16 सीरीज की भारत में कीमत
iPhone 16 सीरीज अमेरिका में 799 डॉलर से शुरू होती है। यह फोन्स मार्केट में 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे। भारत में आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 16 प्लस 89,900 रुपये, आईफोन 16 प्रो 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स 1,44,900 रुपये होगी.

You may have missed