इस SUV की डिलीवरी के लिए करना होगा 168 दिन का इंतजार… टाटा और हुंडई को देती है टक्कर

MG Hector Plus Waiting Period July 2024 इस SUV की डिलीवरी के लिए करना होगा  168 दिन का इंतजार... टाटा, हुंडई, महिंद्रा के टॉप मॉडल को देती है टक्कर,  ऑटो न्यूज़

नई दिल्‍ली । MG इंडिया के पोर्टफोलियो में इस महीने सबसे लंबा वेटिंग पीरियड हेक्टर प्लस पर चल रहा है। हेक्टर प्लस की इस महीने बुकिंग करने के बाद डिलीवरी के लिए 24 सप्ताह (168 दिन) तक का इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी ने पिछले महीने अपनी इस लग्जरी SUV की कीमतों में इजाफा भी किया है। भारतीय बाजार में हेक्टर प्लस का सीधा मुकाबला टाटा सफारी, टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV700 और हुंडई अलकाजार से होता है।

एमजी हेक्टर प्लस का इंजन और फीचर्स

एमजी हेक्टर प्लस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 143ps का पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक अन्य 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps का पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में दिया गया है।

एमजी हेक्टर प्लस में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं।

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतें

कंपनी ने हेक्टर के स्टाइल 1.5P MT ट्रिम की शुरुआती कीमत में कोई चेंजेस नहीं किया है। यानी इस SUV के बेस वैरिएंट को खरीदने के लिए अभी भी 13.99 लाख रुपए ही खर्च करने होंगे। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट ब्लैकस्ट्रोम 2.0D MT की पुरानी कीमत 22.02 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 22.24 लाख रुपए थी। यानी इसकी कीमत में 22,000 रुपए बढ़ाए गए हैं।

बात करें हेक्टर प्लस की नई कीमतों की तो इसके बेस वैरिएंट सिलेक्ट प्रो 7S 1.5P MT की पुरानी कीमत 18 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 18.20 लाख रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा किया गया है। जबकि, हेक्टर प्लस के टॉप ट्रिम ब्लैकस्ट्रोम 6S 2.0D MT की नई कीमत 23.08 लाख रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 22.83 लाख रुपए थी। यानी इसकी कीमत में 25,000 रुपए बढ़ाए गए हैं।