नए अपडेटेड वर्जन में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एंट्री; जानिए वेरिएंट वाइज कीमत

नई दिल्‍ली । दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी मोस्ट-पॉपुलर बेस्ट-सेलिंग क्लासिक 350 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि 2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कई नए मॉडर्न फीचर्स भी जोड़े गए हैं। बता दें कि ग्राहकों को अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अब 7 कलर ऑप्शन और 5 वेरिएंट में मिलेंगे। अपडेट की गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में नया एलइडी लाइटिंग सिस्टम, राउंड साइज का एलइडी हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर, टेल लैंप और पायलट लैंप शामिल हैं। इसके अलावा, अपडेटेड क्लासिक 350 एडजेस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। आइए जानते हैं अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है मोटरसाइकिल

अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अभी ग्राहकों को एमराल्ड, जोधपुर ब्लू, कमांडो सैंड, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्रॉन्ज, सैंड ग्रे और स्टील्थ ब्लैक में मिलेगा। दूसरी और अगर वेरिएंट की बात करें तो मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 फेसलिफ्ट ग्राहकों को हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और क्रोम में उपलब्ध है। हालांकि, एक बार फिर मोटरसाइकिल के पावरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में मौजूदा 349cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है।

यहां देखें वेरिएंट वाइज कीमत

जबकि फीचर्स के तौर पर रेट्रो रोडस्टर आगे की तरफ 300-मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270-मिमी डिस्क ब्रेक से लैस है जो डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम को सपोर्ट करता है। वहीं, सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। बता दें कि एंट्री-लेवल हेरिटेज की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,500 रुपये, हेरिटेज प्रीमियम की कीमत 2.04 लाख रुपये, सिग्नल की कीमत 2.16 लाख रुपये, डार्क की कीमत 2.25 लाख रुपये और टॉप-स्पेक क्रोम की कीमत 2.30 लाख रुपये है।