इंडिया में लॉन्च होने जा रही हुंडई मोटर इंडिया की ये नई मॉडल, फीचर देखं हो जाऐंगे इसके फैन

नई दिल्ली। देश में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आइये जानते हैं कितनी होगी इस गाड़ी की कीमत साथ ही जानते हैं इसकी बैटरी से लेकर रेंज तक के बारे में…हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का EV मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगले साल जनवरी में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च पहले क्रेटा ईवी को अगले साल जानवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा जाएगा।

Hyundai Creta EV में क्या होगा खास

नई Creta EV को कई बार टेस्टिंग के दोरान देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि हुंडई इसे पूरी तरह से नया डिजाइन नहीं देगी, सिमें सिर्फ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके फ्रंट और रियर बम्पर में बदलाव किये जा सकते हैं। पेट्रोल मॉडल की तुलना में EV मॉडल को थोड़ा दिखाने की कोशिश की जायेगी। इसमें नया क्रेटा ईवी बैज होगा। भारत में क्रेटा इलेक्ट्रिक की किअत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

बैटरी, रेंज और सेफ्टी

रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेटा ईवी में 45 kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है।इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक क्रेटा को 138hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क देगा। रेंज के हिसाब से इलेक्ट्रिक क्रेटा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग्स एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ होगा। माना जा रहा है कि इसमें कुछ फीचर्स Alcazar MPV से लिए जा सकते हैं। इसमें इसके अलावा इसमें 10।25 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एपल कार प्ले एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम,डैशकैम, क्लीमेंट कण्ट्रोल,वायलैस चार्जिंग पैड,Type C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स को भी जगह मिलेगी।

शानदार बूट स्पेस

बताया जा रहा है कि मौजूदा क्रेटा पर ही क्रेटा ev को बनाया जाएगा। डायमेंशन की बात करें क्रेटा EV की लंबाई 4330mm, चौड़ाई 1790mm, हाईट 1635mm, व्हीलबेस 2610mm और इसमें 433 का ही बूट स्पेस मिलेगा इसके अलावा इसमें 17 इंच के टायर्स भी शामिल किये जा सकते हैं।

You may have missed