भारत में बनी दुनिया की पहली CNG बाइक, इन 6 देशों में करेंगे एक्सपोर्ट; जानें प्लान
नई दिल्ली । बजाज फ्रीडम 125 मोटरसाइकिल को देश के बाहर भी बेचा जाएगा। कंपनी ने बताया कि वो इसे 6 अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट करेगी। बता दें कि फ्रीडम 125 बजाज की पहली पेट्रोल और CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल है। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने बताया कि हमारा शुरुआती ध्यान भारत पर है, जो अपने आप में एक बड़ा मार्केट भी है। इसके साथ हम मिस्र, तंजानिया, पेरू, कोलंबिया, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में भी फ्रीडम 125 को एक्सपोर्ट करेंगे।
पोजीशन को ग्लोबली मजबूत करना चाहती कंपनी
राकेश ने बताया कि एक बार जब हम भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति स्थापित कर लेंगे, तो हम इन बाजारों की में सीएनजी मोटरसाइकिल का एक्सपोर्ट शुरू कर देंगे। इस रणनीतिक के साथ कंपनी CNG सेगमेंट के बजाज के अपनी पोजीशन को ग्लोबली मजबूत करना चाहती है। कंपनी पहले से ही अपने थ्री-व्हीलर के लिए बायो-फ्यूल CNG ऑप्शन देती है। सीएनजी-ऑपरेटेड क्यूट (Qute) के मिस्र जैसे बाजारों में एंट्री करने की उम्मीद है।
फ्रीडम 125 का शुरुआत में महाराष्ट्र और गुजरात में बेचा जाएगा। इन दोनों स्टेट के मार्केट CNG को लेकर काफी मजबूत है। बात में इसे दूसरे राज्यों में बेचा जाएगा। पहले 2-3 महीनों में 10,000 यूनिट की कैपेसीट के साथ प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी की योजना फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक इसे 30,000 से 40,000 यूनिट तक बढ़ाने की भी है। बजाज भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर एक्सपोर्ट कंपनी भी है। ये अपनी कुल सेल्स का 35 से 40% एक्सपोर्ट करती है।
फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।
मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट
इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।
इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।