ओबामा और पेलोसी की बाइडन को सलाह, बोले- राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर फिर से करें विचार
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक बार फिर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में अब उनकी पार्टी के लोग ही उनसे पीछे हटने के लिए कहने लगे हैं। ताजा घटनाक्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रतिनिधि सभा की स्पीकरण नैंसी पेलोसी जो बाइडन की उम्मीदवारी के बारे में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के समक्ष निजी तौर पर चिंता व्यक्त करते हुए पीछे हटने को कहा है।
इन दोनों नेताओं ने आगाह किया है कि यदि वह उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी सदन में नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है। मामले से वाकिफ सूत्रों के अनुसार, पेलोसी ने बाइडन से यह भी कहा है कि वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को शायद नहीं हरा सकते। हालांकि बाइडन ने कहा है कि वह मुकाबले से पीछे नहीं हट रहे हैं। उनका कहना है कि वह ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने ट्रंप को पहले भी हराया है और इस बार भी ऐसा ही करेंगे।
बाइडन के दौड़ से बाहर होने के विचार के प्रति नरम रुख अपनाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उनकी प्रचार टीम के उप प्रबंधक क्वेंटिन फुलक्स ने गुरूवार को कहा, वह पीछे नहीं हट रहे हैं। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के कई अन्य नेता भी बाइडन की उम्र के कारण उनसे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर फिर से विचार करने पर जोर दे रहे हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, उनमें संक्रमण के ‘हल्के लक्षण’ हैं। इसके साथ, राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के महत्वपूर्ण मोड़ पर उन्हें अपना अभियान रोकना पड़ा है।