कमला हैरिस ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बहस की चुनौती, बोलीं- जो भी कहना है सामने कहें, पीठ पीछे नहीं
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि उनको जो भी कहना है मेरे सामने कहें न कि पीठ पीछे। वहीं ट्रंप ने इससे पहले हैरिस पर निशाना साधते हुए खतरनाक रूप से उदारवादी बताया था। इतना ही नहीं, ट्रंप कैंपेन ने हैरिस पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर अवैध प्रवासियों के आक्रमण को रोकने में विफल रहीं। हालांकि, हैरिस कैंपेन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
दरअसल, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आ जाने से डेमोक्रेट्स एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव की रेस में आगे आ गया हैं। बढ़ती लोकप्रियता के कारण हैरिस अब ट्रंप से आगे निकल गई है। हैरिस की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। ताजा सर्वे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के 42 प्रतिशत समर्थन के मुकाबले कमला को 43 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन बताया गया है।
इससे उत्साहित भारतवंशी कमला ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो सामने कहिए। वहीं, ट्रंप की चुनावी टीम की ओर से हैरिस के विरुद्ध ‘खतरनाक रूप से उदारवादी’ विज्ञापन लांच किया गया है।
इससे पहले जार्जिया के अटलांटा शहर में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में मेरे शामिल होने के बाद चुनाव का माहौल बदल गया है। ट्रंप भी इसे महसूस कर रहे हैं। आपने देखा कि वह सितंबर की बहस में भाग नहीं लेना चाहते, जबकि पहले वह इसमें शामिल होने की घोषणा कर चुके थे। उन्होंने भीड़ के जोरदार समर्थन के बीच कहा कि ट्रंप को प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल होने को लेकर पुनर्विचार करना चाहिए। वह और उनके रनिंग मेट मेरे बारे में कुछ कहना चाहते हैं, अच्छा होगा यदि वह इसे मेरे मुंह पर कहें।
हैरिस के चुनाव अभियान की ओर से रैली में 10 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया। उधर, ताजा सर्वे में कमला की ट्रंप पर एक प्रतिशत अंक की बढ़त दिखाई गई है। इसके अलावा सात स्विंग राज्यों में से छह में उनके समर्थकों में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मिशिगन, एरिजोना, विसकंसिन व नेवादा में कमला आगे हैं, जबकि पेंसिलवेनिया और नार्थ कैरोलिना में ट्रंप आगे हैं। जार्जिया में दोनों बराबर हैं।
डेमोक्रेट प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा से पहले ही कमला ने 99 प्रतिशत पार्टी डेलीगेट का समर्थन हासिल कर लिया है। कमला के चुनावी टीम ने बताया कि वह अपने रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक प्रत्याशी की घोषणा छह अगस्त को पेंसिलवेनिया की रैली में करेंगी। इस दौड़ में सीनेटर मार्क केली, पेंसिलवेनिया के गवर्नर जोश शाप्रिओ व केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर शामिल हैं।