निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का भी किया ऐलान

नई दिल्‍ली । आईटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सैकसॉफ्ट लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सैकसॉफ्ट लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, हर 4 शेयर पर कंपनी 1 बोनस शेयर देगी। यह पहला मौका है, जब सैकसॉफ्ट लिमिटेड बोनस शेयर दे रही है। इससे पहले, कंपनी ने साल 2022 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा था। कंपनी के शेयर गुरुवार को 302.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी ने फिक्स की बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट

सैकसॉफ्ट लिमिटेड ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 13 सितंबर 2024 फिक्स की है। सैकसॉफ्ट के शेयर बुधवार को 12 पर्सेंट के उछाल के साथ 300.05 रुपये पर बंद हुए थे। सैकसॉफ्ट लिमिटेड के रेवेन्यू में एशिया पैसेफिक मार्केट की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के रेवेन्यू का बाकी हिस्सा अमेरिका और यूरोपियन मार्केट से आता है।

कंपनी के शेयरों में 2100% से ज्यादा की तेजी

सैकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ सालों में 2100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 13.24 रुपये पर थे। सैकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयर 8 अगस्त 2024 को 302.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 2185 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 3 साल में सैकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयर 370 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 190 पर्सेंट से अधिक उछल गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 399.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 210 रुपये है। सैकसॉफ्ट लिमिटेड का मार्केट कैप 2940 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

You may have missed