Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमत फीकी पड़ी, ₹78600 रुपये पर आ गया सिल्वर का भाव
नई दिल्ली । आज भी सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 98 रुपये सस्ता होकर 68843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी की कीमत 559 रुपये प्रति किलो कम होकर 78600 रुपये पर खुली। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 98 रुपये टूटकर 68567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 90 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 63060 रुपये पर आ गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 74 रुपये टूटकर 51632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।
14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 58 रुपये की गिरावट के साथ 40273 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट
24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी के साथ 70908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 70624 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2057 रुपये और जुड़ा हुआ है। जहां तक 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात है तो यह 64951 पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के 1891 रुपये जुड़े हैं।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत 1548 रुपये जीएसटी समेत 53180 रुपये है। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 80958 रुपये पर पहुंच गई है।
सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।