मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 17 महीने बाद मिल गई जमानत

नई दिल्ली. दिल्‍ली कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. शीर्ष अदालत ने 10-10 लाख के बेल बॉन्ड पर सिसोदिया को जमानत दी है. दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च को 2023 को सिसोदिया को अरेस्ट किया था. इसके बाद से वो लगातार दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उम्मीद है आज या कल उनकी (सिसोदिया) रिहाई हो जाएगी.

सिसोदिया को पासपोर्ट सरेंडर करना होगा. प्रत्येक सोमवार को आईओ को रिपोर्ट करनी होगी. गवाह को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की ट्रायल कोर्ट भेजने की मांग को खारिज कर दिया. शीर्ष अदालत ने कहा कि ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट को यह समझना चाहिए कि जमानत नियम है और जेल अपवाद है. बिना ट्रायल पूरा किए किसी को जेल में रखकर सजा नहीं दी जा सकती है.

सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा सिसोदिया लंबे समय से जेल में बंद हैं, इस प्रकार वह शीघ्र सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं. वक्त आ गया है कि निचली अदालतें और हाई कोर्च इस सिद्धांत को समझें कि जमानत नियम है और जेल अपवाद है. मनीष सिसोदिया को जमानत के लिए निचली अदालत भेजना न्याय का अपमान होगा इसलिए हम उन्हें जमानत दे रहे हैं.

जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी है. ये ऐतिहासिक फैसला है. मनीष सिसोदिया 17 महीने की जेल काट चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैसा ईडी ने कहा था कि ये ट्रायल 6-8 महीने में खत्म हो जाएगा, वो होता नहीं दिख रहा. ईडी के आरोप को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने ट्रायल में देरी नहीं की.

सिसोदिया की जमानत पर संजय सिंह ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है. अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए न्याय का रास्ता जल्द ही खुलेगा. जो 17 महीने मनीष सिसोदिया के बर्बाद हुए उसका हिसाब क्या देश के प्रधानमंत्री देंगे? जो 17 महीने दिल्ली के बच्चों के बर्बाद हुए, उसका हिसाब कौन देगा?

सिंह ने कहा कि बीजेपी का मकसद केवल एक है, विपक्ष के नेताओं को पकड़ कर जेल में डालो. मनीष सियोदिया के घर से एक रुपया बरामद नहीं हुआ, कोई प्रोपर्टी और गहना नहीं मिला फिर भी आपने 17 महीने जेल में रखा. ईडी हमेशा समय मांगती रही और मामले को टरकाती रही. उन सब पर विराम लगा है ये हमारे लिए बहुत बड़ी खबर है.