दिल्ली में आईएसआईएस आतंकी रिजवान गिरफ्तार, 3 लाख का इनामी दरियागंज का रहने वाला
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी की पहचान रिजवान अली के रूप में हुई है. रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है. इसके ऊपर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तीन लाख रुपए का इनाम रखा था. बताया जा रहा है कि रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस को 15 अगस्त से पहले ये बड़ी कामयाबी मिली है.
एनआईए ने अली की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से वह पकड़ से बचता रहा था. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से कई हथियार बरामद किए गए. बताया जाता है कि अली ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली और मुंबई में कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों की टोह ली थी.
आतंकी रिजवान अली एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के कई सदस्यों को पुणे पुलिस और एनआईए ने पहले भी गिरफ्तार किया था. एंटी टेरर एजेंसी ने इस साल मार्च में जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की थी, उसमें तीन अन्य आरोपियों के साथ रिजवान अली का नाम भी शामिल था. एनआईए ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल केस में कुल 11 आरोपियों पर आरोप लगाए हैं. यह मामला महाराष्ट्र के पुणे में हथियारों, विस्फोटकों, रसायनों और आईएसआईएस से संबंधित साहित्य की जब्ती से जुड़ा है.