कंगना रनौत ने किया खुलासा, रामलीला में मिला था प्रियंका वाला रोल
मुंबई। कंगना रनौत के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा था, लेकिन फिर अचानक से जैसे स्पीड ब्रेकर आ गया और एक्ट्रेस की फिल्में चलना बंद हो गईं। कहीं इसके पीछे वजह उनका फिल्मों को लेकर बहुत ज्यादा चूजी हो जाना तो नहीं था? कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने बजरंगी भाईजान, सुल्तान और संजू जैसी फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं क्योंकि कहीं न कहीं उन्हें वो किरदार ठीक नहीं लगे। अब एक ताजा इंटरव्यू में कंगना ने बताया है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म रामलीला में भी उन्हें काम ऑफर किया गया था।
“किसी औरत को इस तरह कैसे दिखा सकते हैं?”
कंगना रनौत ने बातचीत में बताया, “यहां तक कि संजय लीला भंसाली ने भी मुझे ‘रामलीला’ में आइटम नंबर करने के लिए कॉल किया था। हर किसी ने कहा कि मैं पागल हूं जो यह ऑफर छोड़ रही हूं। मैं नहीं कर पाई। भंसाली हों या फिर कोई और, मैं वो सब नहीं कर सकती। आप किसी औरत को इस तरह कैसे दिखा सकते हैं?” बता दें कि यही आइटम नंबर बाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया था और यह सुपरहिट रहा था। ‘राम चाहे लीला’ सॉन्ग में प्रियंका चोपड़ा के डांस मूव्स से लेकर उनके एक्सप्रेशन्स सभी कुछ किलर रहा।
कमेंट बॉक्स में पब्लिक ने की प्रियंका की तारीफ
कंगना रनौत के इंटरव्यू की क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल है और रेडिट पर एक फैन ने कमेंट किया- संजय लीला भंसाली ने कहा था कि प्रियंका से पहले उन्होंने यह गाना ऐश्वर्या राय को ऑफर किया था। प्रियंका ने उस गाने में कमाल का काम किया है और अब उन्हें इस गाने में इमैजिन करना भी मुश्किल है कि वो इस गाने के साथ न्याय कर पातीं।” बता दें कि कंगना रनौत ने सुल्तान और संजू जैसी फिल्में भी किरदार पसंद ना आने की वजह से ही ड्रॉप कर दी थीं जो कि बाद में धमाकेदार हिट रहीं।
जब कंगना ने सलमान से कहा- ये क्या रोल दिया है?
कंगना रनौत ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया, “सलमान ने मुझे बजरंगी भाईजान ऑफर की थी, और मैंने कहा- ये क्या रोल दिया है? इसके बाद उन्होंने मुझे सुल्तान ऑफर की और मैंने वो फिल्म भी रिजेक्ट कर दी। तो उन्होंने कहा कि अब मैं और क्या ऑफर करूं तुम्हें।” वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर तय की गई है जिसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल करती नजर आएंगी।