सूर्या के बाद किसे मिलेगी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी? सुरेश रैना ने बताया अगला नाम

नई दिल्‍ली । पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सूरेश रैना (Suresh Raina is a batsman)का मानना है कि सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) के बाद भारतीय टी20 टीम (Indian T20 team)की कप्तानी शुभमन गिल (Captaincy Shubman Gill)को मिलनी चाहिए। उन्होंने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को इस रेस से बाहर रखा। रैना ने युवा बल्लेबाज गिल को न सिर्फ कप्तानी का आदर्श उम्मीदवार बताया बल्कि अगला सुपरस्टार करार दिया। बता दें कि गिल फिलहाल भारत की वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान हैं। वह जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की बागडोर भी संभाल चुके हैं। गिल आईपीएल में गुजरात जायंट्स (जीटी) के कप्तान हैं।

ट्रॉफी जीतते हैं तो वह फ्यूचर में कप्‍तानी जरुर करेंगे

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रैना ने एक इवेंट में कहा, ”शुभमन गिल सुपरस्टार हैं। गिल उपकप्तान हैं। इसका मतलब है कि कोई उनके बारे में सोच रहा है। अगर गिल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और ट्रॉफी जीतते हैं तो वह फ्यूचर (कप्तानी) हैं। वह अगले सुपरस्टार होंगे।” रैना ने पंत की टेस्ट टीम में वापसी पर भी बात की। उन्होंने कहा, ”पंत काफी अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने दुलीप ट्रॉफी में अर्धशतक लगाया। वह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं। जब आप टेस्ट मैच की बात करते हैं तो आप इसे सत्र दर सत्र खेलते हैं।”

लंबे समय बाद पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला था। उसके बाद पंत को भयानक कार एक्सीडेंट के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रहना पड़ा। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। वह श्रीलंका दौरे पर वनडे में लौटे। वहीं, पंत अब गुरुवार से टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच चेन्नई के मैदान पर आयोजित होगा।

बांग्लादेश ने पाकिस्‍तान को हरा कर इतिहास रचा

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से धूल चटाकर इतिहास रचा। ऐसे में रैना ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद जताई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम उनके खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करती है।”

You may have missed