साइबर हाइजीन मेंटेन करना जरूरी: लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति ज़रूरी: डॉ. पाण्डेय
भोपाल । मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में दीक्षारंभ 2024 का आयोजन हिनोतिया आलम स्थित मानसरोवर प्रांगण में किया जा रहा है। दीक्षारंभ के छठवें दिन विद्यार्थियों ने जहां एक ओर लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने का प्रण लिया वहीं दूसरी ओर डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके भी जाने। इतना ही नहीं एग्रोनॉमी और सही सिटिंग पॉश्चर को भी समझा।
दीक्षारंभ के छठवें दिन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ करते हुए मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे विचार, व्यवहार और प्रतिक्रियाएं हमारे लक्ष्य के अनुरूप होनी चाहिए। इसी क्रम में साइबर एक्सपर्ट एडवोकेट तनुश्री सक्सेना ने साइबर लॉ और साइबर हाइजीन पर वक्तव्य देते हुए कहा कि आज डिजिटल अरेस्ट और सेल्फी स्कैम आम बात है। हर तीसरा व्यक्ति शिकार बन रहा है। इनसे बचना है तो लैपटॉप और मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त कैमरे को कवर करके रखें, विडियो कॉल कैमरे पर हाथ रखने के बाद ही पिक करें। उन्होंने यह भी कहा कि आपका एक पोस्ट किसी की जिंदगी बदल सकता है, इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी सूझ बूझ से करें।
यंग थिंकर्स फोरम के वक्ता अनुराग नगाइच ने कहा कि आज हम 21वीं सदी में हैं, और आज विश्व को जानने और आगे बढ़ने के लिए हमें मल्टीडिसिप्लिनरी होने की आवश्यकता है। इससे पहले फिजियोथेरेपी विभाग के डीन डॉ. जगप्रीत सिंह ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे ज्यादातर प्रोफेशनल मस्कुलर स्केलेटन प्रॉब्लम से पीड़ित हैं इसलिए सही पॉश्चर का ध्यान रखना जरूरी है। बाल रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. रंजीत नारंग ने विद्यार्थियों को हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज हम आयुर्वेद को एआई की मदद से प्रमोट कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यंग थिंकर्स फोरम के मैनेजर सहदेव सिंह बघेल, सदस्य अतुल मिश्रा, मानसरोवर के आयुर्वेद संचालक डॉ. बाबुल ताम्रकार सहित मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग सिंह राजपूत, श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन के प्राचार्य डॉ. भारत चैरागड़े, फैकल्टी ऑफ आयुर्वेदा के प्राचार्य डॉ. श्रीकांत पटेल सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।