मस्जिद में जगह नहीं मिली तो सड़क पर पढ़ूंगा नमाज; AIMIM नेता वारिस पठान

नई दिल्‍ली, देशभर में मुसलमानों के पवित्र ईद का त्योहार सोमवार (31 मार्च) को मनाया जाएगा. इस बीच एआईएमआईएम नेता वारिस पठान का बयान सामने आया है.

नेता वारिस पठान बोले, ‘अगर मस्जिद में जगह नहीं मिली तो सड़क पर पढ़ूंगा नमाज, मुझे गिरफ्तार…’

AIMIM के नेता वारिस पठान ने कहा कि अगर मस्जिद में जगह नहीं मिली तो वो सड़क पर ही नमाज पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करना चाहे तो कर ले. बीड की एक मस्जिद में हुए विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये बात कही.

वारिस पठान ने कहा, “अगर मुझे मस्जिद में जगह नहीं मिली तो यकीन मानिए मैं सड़क पर नमाज़ पढ़ूंगा. ईद की नमाज़ अहम है और इसे घर पर अदा नहीं किया जा सकता. मैं सड़क पर नमाज़ पढ़ूंगा. अगर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करना चाहता है, मामला दर्ज करना चाहता है या मुझे गिरफ्तार करना चाहता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं.”.

You may have missed