भारी दबाव में भारतीय टीम! क्या हरमनप्रीत कौर की टीम को मिलेगा सेमीफाइनल टिकट या नहीं, जानें समीकरण
नई दिल्ली । हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ICC वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार, 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हारने के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह और कठिन हो गई है। अब तक टीम इंडिया ने चार मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली है। टूर्नामेंट की पहली हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई थी।
हालांकि, लगातार दो हारों के बावजूद भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। टीम का नेट रन रेट +0.682 है, जो आगे मददगार साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड लगातार जीत के साथ पहले दो स्थानों पर हैं और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। बाकी छह टीमों में से केवल दो ही नॉकआउट में जगह बना पाएंगी।
भारत के लिए सेमीफाइनल का टिकट पाने की राह साफ है, लेकिन आसान नहीं। टीम को अपने बचे तीन मुकाबले—इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारत ये तीनों मैच जीतता है, तो उसके खाते में 10 अंक हो जाएंगे और नॉकआउट में उसकी सीधे एंट्री संभव होगी।
यदि भारत को इन तीन में से कोई भी मैच हारना पड़ता है, तो आगे की उम्मीदें अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर होंगी। सेमीफाइनल की रेस में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भारत के लिए चुनौती बन सकती हैं। ऐसे में टीम इंडिया को सिर्फ रन रेट पर भरोसा नहीं करना होगा बल्कि मैदान पर जीत के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।
