एनडीए के सभी घटक दलों ने एक बार फिर पीएम मोदी को अपना नेता चुना

नई दिल्‍ली. पीएम आवास पर बुधवार को एनडीए की बैठक में घटक दलों के सभी नेता पहुंचे थे, तकरीबन एक घंटे तक चली इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर एनडीए का नेता चुना गया. साथी दलों ने अपने अपने समर्थन पत्र भी सौंपे दिए. यानी घटक दलों ने मुहर लगा दी कि एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेते ही प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समकक्ष आ जाएंगे, नेहरू ही एक मात्र ऐसे पीएम थे जिन्‍होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

एनडीए के सभी साथी दलों ने अपना नेता चुन लिया है. बुधवार को पीएम आवास पर हुई बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया. इसमें 21 नेताओं के हस्ताक्षर हैं. खास बात ये है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. एनडीए का नेता पीएम मोदी को माने जाने के प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र, मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, पवन कल्याण, सुनील टटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंदिरा हंग सुबका, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह, संजय झा ने हस्ताक्षर कर किए हैं.