पहले बढ़ा और फिर फिसल गया शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक नीचे, निफ्टी 23350 के करीब

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने पहले तो बढ़त बनाई पर फिर इस बढ़त को गंवा बैठा। शुरुआती बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिखी। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 200 अंकों तक मजबूत हुआ। दूसरी निफ्टी 23400 के पार पहुंच गया। इस दौरान अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 3% जबकि वोडा आइडिया के शेयरों में 2% की बढ़त दिखी।

हालांकि ऊपरी स्तरों पर बाजार में बिकवाली दिखी और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स अपनी बढ़त गंवा बैठे। सुबह सेंसेक्स 163.48 (0.21%) अंक टूटकर 76,611.05 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 40.16 (0.17%) अंक फिसल कर 23,358.75 पर पहुंच गया। रिलायंस और आईसीआईसीआई के शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी दिखी।