जो बाइडेन की फिर हुई बेइज्जती, जुबान फिसली ट्रंप को 2020 में फिर से हराएंगे
वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति 81 साल के जो बाइडेन अक्सर अपने बयानों में कोई न कोई गलती कर देते हैं. देश में चुनाव का दौर है और इसका फायदा उठाने से उनके विरोधी बिलकुल नहीं चूक रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने विस्कॉन्सिन की एक रैली के दौरान कहा कि वे अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 2020 में फिर से हराएंगे. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक बार फिर फजीहत होने लगी है. जो बाइडेन एक बार फिर जुबान फिसलने की वजह से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
पिछले हफ्ते हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद जो बाइडेन ने रैली में अपनी जीत का दावा किया है. डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस के बाद आए सर्वे में जो बाइडेन को हारा हुआ माना गया था. जिस पर जो बाइडेन ने स्वीकार किया कि ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था.
राष्ट्रपति बहस के बाद से ही हो रही चर्चाओं का जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा, तब से बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं, जो बाइडेन क्या करने जा रहा है? क्या वह दौड़ में बने हैं? क्या वह बाहर होने जा रहा है, वह क्या करने जा रहा है?’ खैर, यहां मेरा जवाब है, मैं दौड़ रहा हूं और फिर से जीतूंगा. जो बाइडेन ने जोश में कहा कि वे फिर से 2020 में डोनाल्ड ट्रंप को हराएंगे. हालांकि उन्होंने अपनी गलती का सुधार करते हुए फौरन बाद कहा कि 2024 में फिर हाराएंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी गलती को यूं ही नहीं जाने दिया और उनकी याददाश्त और उम्र को लेकर सवाल उठाने लगे.
कुछ दिन पहले बाइडेन ने गलती से खुद को एक अश्वेत राष्ट्रपति के साथ काम करने वाली पहली अश्वेत महिला कह दिया था. फिलाडेल्फिया के WURD रेडियो स्टेशन के साथ इंटरव्यू के दौरान खुद को उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मिला दिया था. उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैं पहली उपराष्ट्रपति, पहली अश्वेत महिला हूं… जिसने अश्वेत राष्ट्रपति के साथ काम किया है. उनके इस बयान के बाद उनकी काफी फजीहत हुई थी. बता दें जो बाइडेन बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उपराष्ट्रपति रह चुके हैं.