दिल्ली के बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने से 7 नवजात की जलकर मौत, 5 झुलस गए

नई दिल्ली. दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई. इस आग में 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई. दमकल विभाग को रात 11:32 पर आग लगने की सूचना मिली थी. तुरंत दमकल विभाग की 9 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए भेजी गई. पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है. 5 बच्चे अस्पताल में एडमिट है. ईस्ट दिल्ली एडवांस केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी. अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ऑक्सीजन गैस रीफिलिंग का काम होता है। गैस रीफिलिंग के दौरान ही ब्लास्ट हुआ है। हालांकि घटना को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली के चिल्ड्रेन अस्पताल में शनिवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में 6 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई है जबकि कई झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि आग की सूचना पर दमकल वाहन पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से 11 बच्चों को बचाया गया है। इनमें 5 गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में ये हादसा हुआ है। दमकल की टीम में आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है, लेकिन भीषण हादसे में अस्पताल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। लपटों से आसपास की बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ है।
दमकल की टीम के मुताबिक आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल आग बुझा ली गई है और टीम की ओर से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। आग किस वजह से लगी इस बारे में जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज धमाके की आवाज आई थी जैसे कोई सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि रात करीब 12 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी पर विधायक और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी मौके पर पहुंचे थे। इस हादसे के दौरान अस्पताल में 11 नवजात बच्चे भर्ती थे। झुलसे 5 बच्चों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।