आर्मी चीफ मनोज पांडे 30 जून तक पद पर बने रहेंगे, एक महीने का सेवा विस्तार
नई दिल्ली. भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे को सरकार ने एक महीने का सेवा विस्तार दिया है. जनरल मनोज पांडे 31 मई को रिटायर होने वाले थे पर अब वे 30 जून तक पद पर बने रहेंगे. रक्षा मंत्रालय की तरफ से उनके कार्यकाल को एक महीने बढ़ाने का फैसला किया गया. वे अपने पद पर बने रहकर सेवा देते रहेंगे.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के एक महीने के सेवा विस्तार को मंजूरी दी है. समिति ने सेना नियम 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत सेनाध्यक्ष जनरल पांडे की सेवा में उनकी सामान्य सेवानिवृत्ति आयु (31 मई, 2024) से एक महीने की अवधि के लिए यानी 30 जून, 2024 तक विस्तार को मंजूरी दी है.
इससे पहले 1970 के दशक में भी इस तरह का उदाहरण देखने को मिला था जब तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने थल सेना प्रमुख जनरल जी जी बेवूर के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया था. लेफ्टिनेंट पांडे ने 30 अप्रैल 2022 को सेना अध्यक्ष का पद संभाला था. उन्होंने जनरल एमएम नरवणे की जगह ली थी.
सेना अध्यक्ष से पहले मनोज पांडे सेना के उप-प्रमुख थे. वो सेना प्रमुख बनने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं. अब तक इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारी ही अधिकतर सेना प्रमुख बने हैं. पांडे पूर्वी सेना के कमांडर भी रहे हैं. जनरल पांडे पूर्वी कमान के प्रमुख बनने से पहले अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे.
मनोज पांडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक हैं. पांडे को 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन किया गया था. अपने करियर के दौरान मनोज पांडे कई अहम पदों पर रहे. स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी ज्वाइन की थी. एनडीए के बाद पांडे ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी ज्वाइन की.