लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी पर किया गया फेक पोस्ट, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि अरोड़ा को लेकर फेक पोस्ट किया गया है। यह फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी के पैरोडी अकाउंट से किया गया था। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की मानहानि की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है। इसके अलावा आईटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

ये पोस्ट Dhruv Rathee (paro- dy) @dhruvrahtee के नाम से किया गया था। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के जानकारी के मुताबिक अंजलि बिरला के जिस रिश्तेदार के कहने पर मामला दर्ज़ हुआ है, उसमें यूट्यूबर का नाम है लेकिन पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है, कि जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया वे सही है या नहीं इसके अलावा अकाउंट किसके द्वारा हैंडल किया जा रहा है इसकी भी जांच की जाएगी।