तिहाड़ में फिर गैंगवार, भाई की मौत का बदला लेने के लिए चाकू से किया हमला, दो कैदी घायल

नई दिल्‍ली. दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर से गैंगवार हुई. इस बार भाई की मौत का बदला लेने के लिए एक कैदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ में बंद दो अन्य कैदियों पर चाकू से हमला कर दिया है. दोनों कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेल प्रशासन के मुताबिक तिहाड़ में बंद लवली और लवीश नाम के कैदियों पर चाकू से हमला किया गया है. हमला कैदी लोकेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर किया है. हमले में घायल लवली और लवीश को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला है कि लोकेश ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया था.

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि कैदी लवली और लवीश ने 2020 में विनय नाम के शख्स की हत्या की थी. ये लोग इस मामले में तिहाड़ में बंद थे. बाद में एक मामले में विनय का भाई लोकेश भी तिहाड़ में बंद हुआ. इस बीच लोकेश ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों अभिषेक और हिमांशु के साथ मिलकर प्लान बनाया. उन तीनों ने लोकेश और लवीश पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनो गंभीर घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले अप्रैल में तिहाड़ जेल की जेल संख्या 3 में कैदियों के दो गुट आपस में भिड गए थे. वर्चश्व को लेकर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया था. इस वारदात में चार कैदी घायल हुए थे.उन्हें इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था. इससे पहले भी कई बार तिहाड़ जेल में गैंगवार की घटनाएं हो चुकी हैं.