Kalki के लिए ‘मिर्जापुर’ एक्टर अनिल जॉर्ज ने तोड़ी कसम, करवा ली क्लीन शेव

मुंबई। अनिल जॉर्ज ने कल्कि 2898 एडी में काउंसिलर बानी का रोल निभाया है, जो कि सुप्रीम यासकिन (कमल हासन) का दायां हाथ है. अनिल ने इस फिल्म के लिए अपनी शेव ना करने की प्रतिज्ञा को तोड़ दिया. इसकी वजह बताते हुए वो बोले कि कुछ निगेटिव रोल निभाने के बाद, खासकर आतंकवादियों की भूमिका निभाने के बाद, उन्हें ऐसे ही ऑफर्स की बाढ़ सी आ गई.

मिर्जापुर फेम अनिल जॉर्ज को ओटीटी का बड़ा नाम माने जाते हैं. हाल ही में एक्टर कल्कि 2898 एडी फिल्म में नजर आए थे. अनिल ने बातचीत में बताया कि उन्होंने कसम खाई थी कि वो कभी अपनी दाढ़ी नहीं काटेंगे. लेकिन कल्कि के लिए उन्होंने अपनी ये कसम तोड़ दी. एक्टर अपनी कसम यूं ही नहीं तोड़ी है, इसकी एक बड़ी वजह है, जिसका भी उन्होंने खुलासा किया.

मुझे सच में लगता है कि भगवान आपकी इच्छाओं को सुनते हैं, और उन्हें अपने जादुई तरीकों से पूरा करते हैं. मिर्जापुर से मिला फेमअनिल जॉर्ज लोकप्रिय सीरीज ‘मिर्जापुर’ में लाला की भूमिका के लिए भी फेमस हैं. उनका डायलॉग, ‘बड़े ह*** हो बेटा’ फैंस का फेवरेट है, और अक्सर मीम पेजों पर दिखाई देता है. एक्टर ने हंसते हुए बताया कि कैसे अक्सर सड़क पर यही लाइन बुदबुदाने पर लोग उनकी ओर दूसरी नजर डालते हैं.
कमल हासन हैं फेवरेट
अनिल को इस फिल्म में कमल हासन के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं. अनिल ने कहा- कमल जी के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए मैं अंदर से खुशी से उछल रहा था लेकिन मैंने खुद को शांत रखा, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. वो एक शानदार एक्टर हैं. उनके साथ मुझे कुछ समय बिताने का मौका मिला वो मेरे लिए खुशी की बात है.

 

You may have missed