बुर्किना फासो के अर्थव्यवस्था और वित्‍त मंत्री से मिलीं निर्मला सीतारमण

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को नई दिल्ली (New Delhi) में बुर्किना फासो (Burkina Faso) के अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री (Minister of Economy and Finance) अबूबकर नाकानाबो (Abubakar Nakanabo) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने समकक्ष मंत्री बुर्किना फासो के अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री अबूबकर नाकानाबो से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने आपसी हितों के विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। इसके अलावा दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा हुई।

उल्‍लेखनीय है कि बुर्किना फासो के अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री अबूबकर नाकानाबो भारत के दौरे पर हैं।