एटली-सलमान खान की फिल्म में सबसे बड़े सुपरस्टार की एंट्री

मुंबई. बॉलीवुड और साउथ का मिलन अब खूब रंग जमा रहा है. साउथ के डायरेक्टर जब बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार संग मिले तो ऐसा धमाल मचा कि पूरा बॉक्स ऑफिस ही हिल गया. फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया और इसने 1148 करोड़ रुपये का अकल्पनीय कलेक्शन किया. अब शाहरुख खान संग कमाल करने वाले एटली सलमान खान संग कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं. अभी से ही इस फिल्म को देश की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. फिल्म को लेकर जो नया अपडेट सामने आया है वो फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए तैयार है. फिल्म में रजनीकांत भी नजर आ सकते हैं

फिल्म के अपडेट की बात करें तोकहा गया सन पिच्चर्स ये फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही है और वे रजनीकांत के साथ घर जैसी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वहीं एटली की बात करें तो वे पिछले 2 साल से सलमान खान के साथ टच में बने हुए हैं. उन्हें पूरा कॉन्फिडेंट है कि वे रजनीकांत और सलमान खान को एक ही फिल्म में ला देंगे. सलमान खान तो इस फिल्म के लिए तैयार हैं और सिकंदर की शूटिंग खत्म होने के बाद वे इसपर काम शुरू करेंगे. वहीं रजनीकांत की बात करें तो कुली फिल्म के बाद वे इस फिल्म से जुड़ जाएंगे. बॉलीवुड और साउथ के इस कोलाबोरेशन को दुनिया याद रखेगी.

कोरोना के बाद से साउथ और बॉलीवुड का फिल्म मेकिंग अप्रोच एकदम बदल गया है. अब फिल्मों को सक्सेसफुल बनाने के लिए कहानी के साथ-साथ कास्टिंग की विविधता पर भी खूब काम किया जा रहा है. खुद अगर आप कल्कि को ले लीजिए तो इस फिल्म में हिंदी और साउथ के अलावा बंगाली एक्टर को भी कास्ट किया गया है. वहीं अब स्क्रिप्टिंग को लेकर भी काफी बदलाव इन 2-3 सालों में ही देखने को मिलने लग गया है. ऐसे में एटली की ये फिल्म भी बड़ा कमाल करने के प्लान में है. फिल्म 2025 में आएगी.