ओलंपिक से पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क में आगजनी और तोड़फोड़, यातायात प्रभावित
पेरिस । फ्रांस की राष्ट्रीय रेल कंपनी एस.एन.सी.एफ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कहा कि उनकी हाई-स्पीड रेल लाइनों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। इसके चलते यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। गौरतलब है कि आज पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो रही है और आज ही उद्घाटन समारोह होना है। दुनियाभर के खेल प्रेमी पेरिस पहुंचे हुए हैं और ऐसे में यातायात प्रभावित होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पेरिस को पश्चिम, उत्तर और पूर्व से जोड़ने वाली लाइनें हुईं प्रभावित
एस.एन.सी.एफ. ने घोषणा की कि फ्रांस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व में स्थित लाइनें प्रभावित हुईं हैं। इससे पड़ोसी देश बेल्जियम और लंदन जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले सरकारी अधिकारियों ने इन घटनाओं की निंदा की, जो फ्रांस के आसपास हो रहे हैं, हालांकि इन घटनाओं का खेलों से जुड़े होने के तत्काल कोई संकेत नहीं मिले हैं।
फ्रांस की पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है कि असल में क्या हुआ और आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं क्यों हुईं। इन घटनाओं के चलते रेल नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ और बड़ी संख्या में रेल यात्री स्टेशनों पर फंस गए। फ्रांसीसी मीडिया ने रेल नेटवर्क के पश्चिमी मार्ग पर आग लगने की खबर दी थी। जिस तरह से समन्वित तरीके से आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया, उसे लेकर जांच चल रही है कि इसके पीछे किसकी साजिश है।
आठ लाख यात्री हुए प्रभावित
फ्रांस में कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं तो कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। एसएनसीएफ ने लोगों से अपनी यात्राएं फिलहाल रद्द करने की अपील की है और उन्हें रेलवे स्टेशनों से दूर रहने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं से करीब आठ लाख यात्री प्रभावित हुए हैं।