दुख की घड़ी में मलाइका अरोड़ा के साथ दिखा खान परिवार, सपोर्ट करने पहुंचे अर्जुन कपूर

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का बुधवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने बांद्रा स्थित अपने घर के छठवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच में मुंबई पुलिस जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि उन्होंने खुदकुशी की है. दुख की इस घड़ी में अरबाज खान और उनका पूरा परिवार मलाइका अरोड़ा के पैरेंट्स के घर पहुंचा है. वहीं, अर्जुन कपूर भी मलाइका अरोड़ा को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अर्जुन कपूर मलाइका के माता-पिता के घर के नीचे खड़े हुए दिखे. उन्होंने हाथ जोड़कर अरबाज खान के पिता सलीम खान और मां सलमा खान को ग्रीट किया. इसके बाद दोनों अपार्टमेंट के अंदर चल गए. उन्होंने मलाइका और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान सलमान खान के छोटे बेटे सोहेल खान भी नजर आए.

मलाइका की मां ने पुलिस की दी ये जानकारी
मलाइका अरोड़ा की मां जॉयसी पॉलीकॉर्प ने पुलिस से कहा है कि अनिल अरोड़ा नियमित रूप से बालकनी में बैठते थे और हर सुबह अखबार पढ़ते थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह जब उन्होंने लिविंग रूम में अपने एक्स हसबैंड की चप्पलें देखीं, तो वह उन्हें ढूंढने के लिए बालकनी में गईं, लेकिन वह नहीं मिले. फिर उन्होंने बालकनी से नीचे देखा, तो वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था.

अनिल अरोड़ा को नहीं थी कोई बीमारी
जॉयसी पॉलीकॉर्प ने पुलिस को बताया कि उनका तलाक हो चुका है, लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों फिर से साथ रहने लगे थे. जॉयसी ने पुलिस को यह भी बताया कि अनिल अरोड़ा को कोई बीमारी नहीं थी. उन्हें केवल घुटने में थोड़ा दर्द रहता था. मालूम हो कि अनिल अरोड़ा के निधन के बाद मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड और एक्टर अरबाज खान सबसे पहले उनके घर पहुंचे थे.