एलएन आयुर्वेद कॉलेज एवं कला कुंज फाउंडेशन द्वारा कैंसर से बचाव पर किये कार्यक्रम

भोपाल! कलाकुंज फाउंडेशन व एल एन आयुर्वेद कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय प्राथमिक शाला दौलतपुर में नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर एल एन आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेष जैन ने बच्चों को कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ जैन ने बताया कि तंबाकू का सेवन, अस्वस्थ खानपान,शारीरिक गतिविधि की कमी, जंक फूड, प्लास्टिक कप, और डिस्पोजल का कम से कम उपयोग करें यही कैंसर के मुख्य कारण हैं।

डॉ. जैन ने बच्चों को शुरुआती लक्षणों जैसे गांठ, अनियमित रक्तस्राव, और अचानक वजन घटने के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया।साथ ही, उन्हें स्वस्थ भोजन करने, समय पर सोने, और नियमित व्यायाम करने की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के बच्चों तक ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना था,जो आमतौर पर उनके पास नहीं पहुंच पाती। इसके माध्यम से बच्चों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के उपायों की समझ प्रदान की गई और उन्हें स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी शामिल हुए| अंत में स्कूल के शिक्षक उमेश शर्मा जी और रीना नाथ जी द्वारा कलाकुंज संस्था की श्रीमती पूजा चौकसे और डॉ. शैलेष जैन का आभार व्यक्त किया गया |