शिवराज बोले, वोट मांगने जनता उन्हें भगा देती थी, लेकिन इस बार…

बुधनी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में पहुंचे, जहां होने वाले उपचुनाव के लिए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे। इस सीट से पहले वे ही विधायक थे, लेकिन विदिशा सीट से सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहे हैं। प्रचार के दौरान बुधवार को उन्होंने बताया कि वे कभी यहां जनता से वोट मांगने नहीं आए, क्योंकि जनता ही उनका चुनाव लड़ती थी।

मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने कहा, ‘उम्मीदवार के तौर पर मैं यहां कभी नहीं आया, जनता मुझे भगा देती थी और कहती थी तुम जाओ, तुम्हारा चुनाव हम लड़ेंगे, तुम प्रदेश में जिताओ। पहली बार आया हूं, भारतीय जनता पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगने, क्योंकि मैं तो झारखंड में व्यस्त हूं।’
आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि अपने प्रत्याशी रमाकांत भार्गव जी और भाजपा को चुनाव में विजयी बनाने के लिए अपने भाई-बहनों से मिलना चाहिए, ये मेरे लिए कोई मतदाता नहीं है। ये मेरा परिवार है, मेरे भाई, मेरी बहनें, मेरे भांजे, मेरी भांजी, मेरा प्यारा परिवार जिनसे मैं प्यार करता हूं, जो मुझसे प्यार करते हैं। उनसे मिलने आया हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा को पहले से ज्यादा वोटों से जिताएगी।’

महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘बहनें गरीब क्यों रहें, उनकी आंखों में आंसू क्यों रहें। हर एक की आमदनी 10 हजार रुपए महीना करनी है। स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों की आय बढ़ाने का अभियान प्रारम्भ कर रहे हैं। ताकि गरीब बहन भी लखपति बने, मतलब 1 लाख रुपए साल से ज्यादा उनकी आमदनी हो। प्रधानमंत्री मोदीजी ने मुझे यह विभाग दिया है और अब इस काम में हम जुट गए हैं।’

कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए शिवराज ने कहा, ‘खरगे साहब की पार्टी उन पर गुस्सा हो रही है कि क्यों कह दिया। हम जो कहते हैं वो करते हैं। अगर हमने छत्तीसगढ़ में कहा, तो वहां माता-बहनों को पैसा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में कहा तो यहां दे रहे हैं। ओडिशा में कहा तो वहां दे रहे हैं। हम जो कहते हैं करते हैं, कांग्रेस केवल बोलती है, झूठ का पुलिंदा होता है उनका संकल्प पत्र।’

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संविधान पर हमला करने वाले आरोप पर उन्होंने कहा, ‘यह राहुल गांधी थे जो विदेश में जाकर कह रहे थे कि आरक्षण समय आने पर खत्म कर दिया जाएगा। कांग्रेस आरक्षण विरोधी है, कांग्रेस जन विरोधी है।’

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने पर शिवराज ने कहा, ‘ट्रम्प जी को बधाई, मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के सम्बन्ध और भी प्रगाढ़ और मजबूत होंगे। लोकतंत्र और मजबूत होगा।

बुधनी में मुख्य मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है। मतदान 13 नवंबर को होगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधायक पद से त्यागपत्र के कारण बुधनी सीट रिक्त हुई है।

झारखंड चुनाव को लेकर शिवराज ने कहा कि ‘हम वहां जीत रहे हैं, झारखंड की जनता भाजपा, NDA और मोदीजी के साथ है।’ बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

You may have missed