पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में भारत टॉप-20 से बाहर; चीन की बादशाहत बरकरार

Paris Paralympics medal tally- पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन यानी 31 अगस्त को भारत की झोली में एकमात्र मेडल शूटिंग में आया। रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। पेरिस पैरालंपिक में भारत के कुल मेडल की संख्या अब 5 हो गई है, मगर तीसरे दिन का अंत होते-होते भारत को मेडल टैली में 5 पायदान का नुकसान हुआ है। दूसरे दिन 4 मेडल के साथ भारत जहां 17वें पायदान पर था, वहीं अब 31 अगस्त का खेल खत्म होने के बाद भारत एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 22वें पायदान पर है। वहीं ओलंपिक की तरह पैरालंपिक में भी चीन की बादशाहत बरकरार है।

बता दें, पैरालंपिक मेडल टैली में गोल्ड मेडल के आधार पर पोजिशन तय होती है। भारत के खाते में फिलहाल 1 ही गोल्ड है। अगर भारत आज यानी 1 सितंबर को एक और गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहता है तो वह टॉप-15 में अपनी जगह बना सकता है।

पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
चीन 20 15 7 42
ग्रेट ब्रिटेन 11 8 6 25
ब्राजील 8 3 12 23
नीदरलैंड्स 6 2 2 10
अमेरिका 5 9 5 19
ऑस्ट्रेलिया 5 3 4 12
उज्बेकिस्तान 5 3 3 11
फ्रांस 3 6 8 17
भारत (22वें पायदान पर) 1 1 3 5

पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट्स

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अभी तक सर्वाधिक मेडल शूटिंग में जीते हैं, भारतीय शूटर्स अब तक चार मेडल पर निशाना लगा चुके हैं। वहीं एथलेटिक्स में एक मेडल आया है।

नंबर एथलीट्स खेल इवेंट मेडल
1 अवनी लेखरा शूटिंग वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 गोल्ड
2 मोना अग्रावाल शूटिंग वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 ब्रॉन्ज
3 प्रीति पाल एथलेटिक्स वुमेंस 100 मीटर T35 ब्रॉन्ज
4 मनीष नरवाल शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 सिल्वर
5 रुबिना फ्रांसिस शूटिंग वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 ब्रॉन्ज