मयंक यादव की तारीफ में आया कीवी गेंदबाज, कहा- उसकी स्पीड अच्छी है लेकिन…
नई दिल्ली । आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी लाइन, लेंथ और स्पीड के कारण खूब सुर्खियां बटोंरी हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने मयंक की जमकर तारीफ की है। साउदी ने कहा है कि कई खिलाड़ियों के पास गति होती है लेकिन कंट्रोल नहीं होता। मयंक के पास सब कुछ है।
किसी भी प्लेयर के पास हमेशा नियंत्रण नहीं होता
टीम साउदी ने बातचीत के दौरान कहा,” मुझे लगता है कि उसकी स्पीड के साथ उसमें जो चीज बहुत अच्छी लगती है। वह है उसका नियंत्रण। बहुत से खिलाड़ी जिनके पास इतनी तेज़ गति होती है उनके पास हमेशा नियंत्रण नहीं होता है। लेकिन मयंक के पास गति के साथ-साथ नियंत्रण भी है। मैं न केवल आईपीएल में, बल्कि उसके बाद भी मैं देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह भविष्य में जिस भी टीम के लिए खेलेंगे वहां कैसा परफॉर्म करेंगे।
करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे
मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र में अपना आईपीएल पदार्पण किया था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर प्रभावित किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में इस गेंदबाज ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे जिसमें उन्होंने 156।7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी।
मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे लेकिन टीम के फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले वह अपने ओवर में केवल दो बार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर पाये। उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन दिये थे। खबर है कि मयंक लखनऊ के लिए अगले 2 मैच मिस कर सकते हैं। मैनेजमेंट चाहेगा कि मयंक को तभी ग्राउंड पर उतारा जाए जब वो पूरी तरह से फिट हो।