Paris Olympics Day 4 : मनु-सरबजोत के लिए आज पदक दिलाने की चुनौती, तीरंदाजों से भी उम्मीद
नई दिल्ली । भारतीय खिलाड़ी(Indian Players) मंगलवार को हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी (Boxing)में भी चुनौती पेश करेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम(Indian Men’s Hockey Team) ने सोमवार को पूल-बी के मैच में रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था और अब उसका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा।
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में तीसरा दिन मिला-जुला रहा। सोमवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया जिससे चौथे दिन एक और पदक की उम्मीद जाग गई है। भारतीय टीम तीसरे दिन कोई पदक नहीं जीत सकी, लेकिन निशानेबाजों के पास मंगलवार को एक बार फिर देश को पदक दिलाने का मौका रहेगा।
हॉकी-बैडमिंटन में भी चुनौती पेश करेंगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भी चुनौती पेश करेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को पूल-बी के मैच में रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था और अब उसका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा। वहीं, बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल तथा तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी अपने-अपने ग्रुप मैच में उतरेगी। मुक्केबाजी में तीन भारतीय चुनौती पेश करेंगे जिसमे एक पुरुष और दो महिला मुक्केबाज शामिल हैं।
पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है…
निशानेबाजी
– ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन (दूसरा दिन): पृथ्वीराज तोंडाईमान (दोपहर 12:30 बजे से)
– ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन (पहला दिन): श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी (दोपहर 12:30 बजे से)
– 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच: भारत बनाम कोरिया- मनु भाकर/सरबजोत सिंह और वोंहो ली/जिन ये ओह: (दोपहर एक बजे से)
हॉकी
– भारत बनाम आयरलैंड पूल-बी मैच: (शाम 4:45 बजे से)
तीरंदाजी
– महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: अंकिता भकत बनाम विओल्टा मिस्जोर (पोलैंड)- (शाम 5:15 बजे से)
– महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: भजन कौर बनाम सिफा नूराफिफा कमल (इंडोनेशिया)- (शाम 5:30 बजे से)
– पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मेदेवारा बनाम एडम ली (चेक गणराज्य)- (रात 10:45 बजे से)
बैडमिंटन
– पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी/ चिराग शेट्टी बनाम अलफियन/अरिडियांटो (इंडोनेशिया)- (शाम 5:30 बजे से)
– महिला युगल: तनिषा/पोनप्पा बनाम मपासा/यू (ऑस्ट्रेलिया)- (शाम 6:20 बजे से)
मुक्केबाजी
– पुरुष 51 किग्रा राउंड ऑफ-16: अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया) (शाम 7:16 बजे से)
– महिला 57 किग्रा राउंड ऑफ-32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस) (रात 9:25 बजे से)
– महिला 54 किग्रा राउंड ऑफ-16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया) (रात 1:20 बजे से)