Women Asia Cup 2024: क्रिकेट मेरे लिए भगवान से कम नहीं, हरमनप्रीत कौर ने ऐसा क्‍यों कहा

Cricket News : "क्रिकेट भगवान की तरह है, इसने मुझे सबकुछ दिया है": भारतीय  कप्तान हरमनप्रीत कौर

नई दिल्‍ली । महिला एशिया कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम का अजेय सफर जारी है। नेपाल के खिलाफ मैच से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा कि क्रिकेट उनके लिए भगवान से कम नहीं है, क्योंकि इस खेल ने उन्हें सबकुछ दिया है। महिला एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत के साथ पाकिस्तान, नेपाल और यूएई एक ग्रुप में हैं, जबकि श्रीलंका, थाइलैंड, बांग्लादेश और मलेशिया की टीमें ग्रुप-बी में हैं। भारतीय टीम ने ने पाकिस्तान और यूएई को हराया है और अगर आज नेपाल को हरा देती है, तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। नेपाल के खिलाफ मैच से पहले हरमनप्रीत कौर ने बताया कि किस तरह से उनकी जिंदगी में क्रिकेट का रोल बहुत बड़ा है।

जो भी वो सब मुझे क्रिकेट ने ही दिया : हरमनप्रीत

मीडिया से बातचीत में हरमनप्रीत ने कहा, ‘क्रिकेट… मुझे लगता है यह मेरे लिए सबकुछ है। बिना क्रिकेट के मुझे लगता नहीं है कि मैं कुछ होती भी। क्रिकेट ने मुझे जो नाम दिया है वो किसी और फील्ड में मुझे नहीं मिल सकता था। तो मेरे लिए तो क्रिकेट भगवान है, मैंने जो भी बचपन में सपने देखे, देश के लिए खेलना… जो भी वो सब मुझे क्रिकेट ने ही दिया है।’

मैं कनफ्यूज्ड थी क्योंकि दोनों ही मेरे लिए बराबर

हरमन ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी, तो वह एक बात को लेकर बहुत ज्यादा कनफ्यूज हो गई थीं। उन्होंने कहा, ‘ऑफ द फील्ड जब मुझे पहली बार इंडियन जर्सी मिली थी, तो मैंने इसे पहनकर एक फोटो क्लिक की थी। मैं सोच रही थी कि यह फोटो किसे पहले भेजूं, अपने मां-बाप को या अपने कोच को। मैं कनफ्यूज्ड थी क्योंकि दोनों ही मेरे लिए बराबर हैं।’

फिलहाल एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार

हरमन की कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी आक्रामक होकर खेलना शुरू किया है इसके अलावा ड्रेसिंग रूम का माहौल भी काफी ज्यादा फ्रेंडली नजर आने लगा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम जिस तरह से खेल रही है, फिलहाल एशिया कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।