उधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा सीट में सुबह नौ बजे तक 10.43 प्रतिशत मतदान

udhampur

जम्मू । उधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। उधमपुर सीट पर सुबह सात बजे से नौ बजे तक 10.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। 9 बजे तक सबसे अधिक पाडर-नागसेनी 50 विस सीट पर 13.84 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे कम बनिहाल . 55 विस सीट पर 6.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और बीएसएफ हर चौक पर तैनात की गई है। जम्मू.कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ते प्रत्येक इलाके में सुरक्षाबल तैनात हैं। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा बंदोबस्त कड़े हैं। चुनाव के दिन जगह-जगह नाकेबंदी की गई है।

You may have missed