वनप्लस फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास, लॉन्च होगा नया OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
नई दिल्ली । वनप्लस के नए डिवाइसेज का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। कंपनी आज अपना समर लॉन्च इवेंट करने वाली है। इस इवेंट में OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। नए फोन के साथ इस इवेंट में वनप्लस वॉच 2R, वनप्लस पैड 2 और वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 प्रो भी लॉन्च होंगे। कंपनी का यह लॉन्च इवेंट इटली के मिलान में होने वाला है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को आप वनप्लस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शाम 6.30 बजे से देख सकेंगे। फिलहाल आइए जानते हैं कि कंपनी इन नए डिवाइसेज में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।
वनप्लस नॉर्ड 4
कंपनी का लेटेस्ट फोन 6.74 इंच के Tianma U8+ OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2150 निट्स का हो सकता है। नया फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 5500mAh की हो सकती है, जो 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लीक के अनुसार फोन की कीमत 31 से 32 हजार रुपये के बीच हो सकती है, लेकिन ऑफर में यह 27,999 रुपये का मिल सकता है।
वनप्लस पैड 2
वनप्लस का नया पैड 12.1 इंच के IPS डिस्प्ले के साथ आ सकता है। लीक की मानें तो कंपनी का नया पैड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए पैड के रियर में कंपनी 13 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। यह पैड 9510mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग के साथ आ सकता है। ओएस की बात करें तो यह पैड ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करेगा। पैड का MRP 47,999 रुपये हो सकता है, जिसे कंपनी लॉन्च ऑफर में 45,999 रुपये में खरीदने का मौका दे सकती है।
वॉच 2R और नॉर्ड बड्स 3 प्रो की भी एंट्री
वनप्लस की नई स्मार्टवॉच फ्लैगशिप वॉच 2 की टोन डाउन वर्जन हो सकती है। नई वॉच में कंपनी कई शानदार फीचर ऑफर करने वाली है। इसका लुक भी काफी प्रीमियम होने वाला है। वनप्लस के नए बड्स की बात करें, तो यह जबरदस्त ऑडियो क्वॉलिटी के साथ आएगा रिपोर्ट के अनुसार बड्स में आपको 49dB का ऐक्टिल नॉइज कैंसलेशन देखने को मिलेगा।