प्रगति मैदान टनल में हादसा, दिल्ली पुलिस के एसआई की मौत

नई दिल्ली। प्रगति मैदान टनल में हादसा हो गया। घटना में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सब इंस्पेक्टर की मौत टनल में बाइक फिसलने की वजह से हुई है।

दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब हादसा हुआ तो पास में एक ऑटो गुजरा था। दिल्ली पुलिस के एसआई की पहचान एन.के पवित्रन के रूप में हुई है। जो पूर्वी दिल्ली की क्राइम टीम में थे। वह इंडिया गेट से आईपी एक्सटेंशन की ओर टनल से जा रहे थे। तभी अचानक स्कूटर अनियंत्रित हो गया। फिलहास, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed