मोदी की गारंटी के सामने केजरीवाल ने रखी 10 गारंटी, जनता से किए ये वादे

0

नई दिल्‍ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा और मोदी की गारंटी के सामने केजरीवाल की गारंटी रख दी। उन्होंने देश को 10 गारंटियां दी है जो इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर पूरा की जाएंगी। इसमें देश को 24 घंटे फ्री बिजली, बच्चों के लिए अच्छी और फ्री शिक्षा का इंतजाम और सभी के लिए अच्छे इलाज का इंतजाम शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा, वह पूरी तैयारी करके आए हैं क्योंकि केजरीवाल की गारंटी एक ब्रांड है।

आज हम लोकसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ का ऐलान करने जा रहे हैं। मेरी गिरफ़्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी कई चरण के चुनाव बाकी हैं। मैंने इंडिया गठबंधन के साथ इस पर चर्चा नहीं की है लेकिन यह ऐसी गारंटियां हैं जिससे किसी को कोई समस्या नहीं होगी। मैं यह गारंटी लेता हूं कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो।

केजरीवाल की 10 गारंटी
1. देश को फ्री बिजली उपबल्ध कराएंगे। इसके तहत गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। कहीं पावर कट नहीं होगा।
2. सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए 5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। इसके लिए राज्य सरकारें 2.5 लाख करोड़ रुपये और केंद्र सरकार 2.5 करोड़ रुपये देगी। घर गांव मोहल्ले में सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे।
3. देश के हर नागरिक को मुफ्त इलाज दिया जाएगा और सरकार अस्पतालों की हालत दुरुस्त की जाएगी। हर जिले में सरकारी अस्पताल भी बनाए जाएंगे।
4. अग्निवीर योजना बंद की जाएगी और अग्निवीरों की नौकरी पक्की जाएगी।
5. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे।
6. एक साल के अंदर 2 करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा।
7. दिल्ली और पंजाब की तरह सही मायने में भ्रष्टाचार पर प्रहार किया जाएगा।
8. जीएसटी को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा और ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकें। सभी कानूनों का सरलीकरण किया जाएगा।
9. देश की जितनी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है उसे वापस लिया जाएगा। इसके लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।
10. किसानों को स्वामिनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित कर पूरे दाम दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *