रायपुर : अबूझमाड़ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, दोनों से ओर गोलीबारी जारी

0

रायपुर । अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद आज शुक्रवार को जब पुलिस पार्टी वापस मुख्यालय लौट रही थी तभी रास्ते में एक बार फिर नक्सलियों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और उनपर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक और नक्सली को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई है।

नक्सलियों ने लौट रही एसटीएफ टीम पर गोलीबारी शुरू की। जवानों ने भी मुस्तैदी से मोर्चा संभाला और सुरक्षित आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के बाद सर्च में एक वर्दीधारी नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए है। खबर लिखे जाने तक यह मुठभेड़ जारी थी। अब तक इस मुठभेड़ में कुल 8 नक्सली मारे जा चुके हैं।

उल्लेखनीय कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 21 घंटों से रुक-रुक कर जारी है। गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई, जो अब भी जारी है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है । नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागने की कोशिश कर रहे हैं।मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *