लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बंगाल में हिंसा, जयनगर में भीड़ ने वीवीपीएटी लूटकर तालाब में फेंकी

कोलकाता. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में देश में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में पश्चिम बंगाल की भी 9 सीटों पर मतदान हो रहा है. बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग है उनमें बारासात, बशीरहाट, डॉयमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और मथुरापुर. बता दें, मतदान के बीच हर बार की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल में हंगामे की खबरें.

चुनाव आयोग की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी गई है कि आज सुबह 6.40 बजे बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास, 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में सेक्टर ऑफिसर के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए हैं. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने धमकाया जिससे भीड़ उत्तेजित हो गई और ईवीएम को तालाब में फेंक दिया. 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपैट मशीनें तालाब में फेंक दी गईं.

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने तुरंत इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के चल रही है. सेक्टर अधिकारी को ताजा ईवीएम और कागजात उपलब्ध कराए गए हैं.

बताया गया है कि इस घटना के बाद सेक्टर के बाकी छह बूथों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्थानीय गुंडों ने पहले यहां चुनाव आयोग की टीम को घुसने से रोका था. इसके बाद विवाद भड़का तो कुछ लोगों ने वीवीपैट उठा लीं और इन्हें पास के तालाब में फेंक दिया था. बंगाल के जादवपुर में स्थित भानगर के सतुलिया के पास भी हिंसा की घटना दर्ज की गई. यहां इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और माकपा के समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई. इसमें आईएसएफ के कई कार्यकर्ताओं को चोंटें आईं.

 

दूसरी तरफ कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है. टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा बूथ में फर्जी वोटिंग करवा रही है. इस घटना पर तापस ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते. बूथ पर पहले ही पोलिंग एजेंट मौजूद हैं.