37 साल पहले ‘दामिनी’ को सनी देओल ने किया था किस, सेंसर बोर्ड ने चला दी थी कैंची

मुंबई. सनी देओल ने बॉलीवुड में 80 के दशक सबसे बड़े एक्टर थे. उनके एक्शन और डायलॉग्स फैन्स काफी पसंद करते हैं और आज भी सनी के बोले हुए डायलॉग्स लोगों की जुबां पर रहते हैं. सनी देओल ने अपने करियर में कई सारी एक्ट्रेस के साथ रोमांस भी किया है. इसी में एक नाम मीनाक्षी शेषाद्रि का भी है. दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई. दामिनी फिल्म को भला कौन भूल सकता है. इसके अलावा और फिल्मों में भी दोनों की केमिस्ट्री लोगों को रास आई. अब मीनाक्षी शेषाद्रि ने पुराने दिनों को याद किया है और वो किस्सा शेयर किया है जब सनी देओल ने उन्हें किस किया था. मगर वो सीन ही फिल्म से हटा दिया गया.

एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा, ये हमारी साथ में पहली फिल्म थी और हम एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे थे. गाना शुरू होने से पहले सीन ये था कि हम दोनों बोट में थे और सनी ने मुझे किस किया. ये एक असली किस था. ये मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था क्योंकि मैं हमेशा से कन्जरवेटिव किस्म की रही हूं. अपनी पहली फिल्म पेंटर बाबू में मैंने रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी. इसके जस्ट बाद ही फिल्म में किसिंग सीन थोड़ा एक्सट्रीम हो गया था. लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म से इस सीन को ही हटा दिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किए 4 दशक का समय हो चुका है. उन्होंने अपने करियर में कम फिल्में कीं लेकिन नाम खूब कमाया. करियर की शुरुआत में उन्हें सनी देओल का साथ मिला और दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आई. दोनों ने साथ में घातक, घायल, डकैत और दामिनी जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों को फैन्स ने काफी पसंद भी किया. इसलिए ही मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्में कीं हमारी इक्वेशन बहुत अच्छी रही.

You may have missed